हिंदू संगठन का थाने में धरना-कोतवाल को हटाने को किया हनुमान चालीसा पाठ

क्षेत्रीय दरोगा को हटवाने के लिए थाना परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया।

Update: 2021-07-09 08:19 GMT

बिजनौर। छेडछाड के मामले में कार्यवाही ना किये जाने के बाद पशुओं को जहर देकर मारने वालों के खिलाफ कार्यवाही न किए जाने का आरोप लगाते हुए हिंदूवादी संगठन के लोग थाने में धरना देकर बैठ गए। इस दौरान कोतवाल और क्षेत्रीय दरोगा को हटवाने के लिए थाना परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया।

शुक्रवार को कोतवाली शहर थाने में एकत्रित हुए हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने गजरौला अचपल में पशुओं को जहर देकर मारने वालों के खिलाफ कार्यवाही न किए जाने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी के साथ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इस दौरान हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता थाना परिसर में ही धरना देकर बैठ गए और कोतवाल व क्षेत्रीय दरोगा को हटवाने के लिए थाना परिसर में ही हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया। इस दौरान आरोप लगाया गया कि लगभग 2 सप्ताह पहले दूसरे पक्ष के एक युवक ने गजरौला अचपल की एक लड़की से छेड़छाड़ की थी।

आरोप लगाया कि तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने इस मामले को लेकर आरोपी के खिलाफ कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की। जिसके चलते आरोपी युवक ने पीड़ित के पशुओं को जहर दे दिया। जिसमें कई पशुओं की मौत हो गई है। थाना परिसर में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा धरना देते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किए जाने की सूचना पर एसपी सिटी में मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कराने के बाद कार्यवाही किए जाने का आश्वासन देते हुए मामले को शांत कराया। इस मामले को लेकर काफी समय तक थाना परिसर में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। एसपी सिटी के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हो जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।

Tags:    

Similar News