हिन्दू परिवारों ने किया पलायन का ऐलान-मुकदमा दर्ज

नाराज करीब सवा सौ हिंदू परिवारों ने रविवार को अपने दरवाजे पर "मकान बिकाऊ है" लिख कर सनसनी फैला दी

Update: 2021-05-31 11:01 GMT

अलीगढ़। अलीगढ़ में  हिंदू परिवारों ने पलायन का ऐलान करते  हुए गांव में "यह घर बिकाऊ है" लिख दिया है। मामला अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र के गाँव नूरपुर का बताया जा रहा है। दरअसल 26 मई की दोपहर में गांव के अनुसूचित जाति के ओमप्रकाश की दो बेटियों की बारात को रोकने का बताया जा रहा है। ओमप्रकाश के अनुसार बारात चढत के लिए उनके दरवाजे पर ही आ रही थी। मुख्य मार्ग पर मस्जिद के पास समुदाय विशेष के कुछ लोग एकत्रित होकर बारात चढ़त को रोकने लगे। इस बीच में बारातियों और गांव के हिंदुओं पर लाठी-डंडे में रॉड से हमला कर दिया गया।

जिसके बात डीजे वाले गाड़ी के शीशे टूट गए। गाड़ी के चालक समेत दो लोग घायल हो गए। उन्हें थाने में जानकारी देने के साथ अगली सुबह आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की थी।

जिसके बाद समुदाय विशेष द्वारा बारात की चढत रोकने से नाराज करीब सवा सौ हिंदू परिवारों ने रविवार को अपने दरवाजे पर "मकान बिकाऊ है" लिख कर सनसनी फैला दी। सोशल मीडिया पर यह फोटो वायरल हुई तो पुलिस भी सतर्क हो गई। रविवार की देर शाम गांव के व्यक्ति की तहरीर पर समुदाय विशेष के 11 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज हो गई। हालांकि दूसरे पक्ष से भी थाने में तहरीर दी गई। लेकिन उस पर रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मीडिया सोमवार की सुबह से ही गांव में जमी हुई है। अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम, हाथरस सांसद राजवीर दिलेर और खैर विधायक अनूप प्रधान ने भी मामले की गंभीरता को लिया है।

बताया जा रहा है कि नूरपुर गाँव की आबादी करीब 3500 है। इसमें 80% मुस्लिम में 20 हिंदू समाज के लोग रहते हैं। गाँव मे तीन मस्जिद, एक बड़ा मदरसा संचालित है। ओमप्रकाश के अनुसार पहले भी 25 अप्रैल व 9 मई को इसी तरह बारात का विरोध किया गया था।

फिलहाल पुलिस ने गांव में दो पुलिसकर्मी बैठा दिया है। गांव वालों ने आरोप लगाया कि समुदाय विशेष की भीड़ ने सुनियोजित तरीके से बारात पर हमला किया था। पुलिस की कार्रवाई न होने से नाराज पीड़ित परिवार लोगों ने अपने दरवाजे के बाहर "मकान बिकाऊ है" लिख दिया। इसके साथ साथ गांव वालों ने रविवार को पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। मामला बढ़ता देख रविवार शाम को टप्पल पुलिस ने ओमप्रकाश पुत्र तेजपाल की तहरीर पर गांव के वकील,कलुआ, मुस्तकीम,सरफू,अंसार, सोहिल, फारूक, अमजद, तौफीक सहजोर और लहर के नाम रिपोर्ट दर्ज कर ली थी।

Tags:    

Similar News