अदानी पर रिपोर्ट पेश करने वाली हिडनबर्ग रिसर्च कंपनी पर लगा ताला
हिडनबर्ग के इस दावे के बाद भारतीय राजनीति में काफी उथल-पुथल हुई थी।;
नई दिल्ली। भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी को लेकर रिपोर्ट पेश करके बड़ा बवंडर खड़ा करने वाली अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग फॉर्म हिडेनबर्ग रिसर्च पर ताला लगने जा रहा है। कंपनी के संस्थापक नाथन एंडरसन ने इसका ऐलान करते हुए कंपनी पर ताला लगाने के पीछे कोई विशेष कारण नहीं बताया है।
वर्ष 2017 में नाथन एंडरसन द्वारा स्थापित की गई अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग फॉर्म हिडेनबर्ग रिसर्च कंपनी अब बंद होने जा रही है।
कंपनी के संस्थापक नाथन एंडरसन ने बुधवार की देर रात इस बात का ऐलान करते हुए कहा है कि उन्होंने अपनी कंपनी को बंद करने का फैसला काफी बातचीत और सोच समझकर किया है। कंपनी को बंद करने के पीछे एंडरसन ने कोई विशेष कारण नहीं बताया है, लेकिन इतना जरूर कहा है कि वह अब अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करेंगे।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल के अगस्त महीने में हिडेनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में दावा करते हुए कहा था कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड की चीफ माधवी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच की अदानी ग्रुप से जुड़ी ऑफशोर कंपनी में हिस्सेदारी है। हिडनबर्ग के इस दावे के बाद भारतीय राजनीति में काफी उथल-पुथल हुई थी।