हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट से शेयर बाजार में भूचाल- अदानी समूह के शेयर...
इस दौरान अदानी पावर के शेयर 9% तक लुढ़क गए हैं।
नई दिल्ली। अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी हिडेनबर्ग रिसर्च की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के बाद शेयर बाजार में भूचाल सा आ गया है। अदानी प्रकरण में हिंडनबर्ग रिसर्च की ओर से सेबी प्रमुख पर आरोप लगाए जाने के बाद सोमवार की सवेरे 9:00 बज कर 18 मिनट पर सेंसेक्स 294 यानी 0.37 प्रतिशत टूट कर 79 411 पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया है। शेयर बाजार में अदानी पावर 9% से अधिक लुढ़क गया है।
सोमवार को हिंडेनबर्ग रिसर्च की ओर से अदानी समूह मामले में सीधे सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच पर लगाए गए आरोपों के बाद घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के साथ शुरू हुए कारोबार के चलते अदानी समूह के शेर साथ की सदी तक लुढ़क गए हैं।
सोमवार की सवेरे 9:18 पर सेंसेक्स 294 अंक यानी 0.37 प्रतिशत टूट कर 79 411 पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया है। इस दौरान अदानी पावर के शेयर 9% तक लुढ़क गए हैं।