खादी भंडार में आग लगी, पांच दुकानें जलकर खाक
जिले के डलहौजी में खादी भंडार में आज सुबह आग लग गई, जिसकी चपेट में साथ लगती पांच दुकानें भी आ गईं
शिमला। हिमाचल प्रदेश में चंबा जिले के डलहौजी में खादी भंडार में आज सुबह आग लग गई, जिसकी चपेट में साथ लगती पांच दुकानें भी आ गईं।
पुलिस ने बताया कि माल रोड मार्केट परिसर में तड़के तीन बजे खादी भंडार में लगी आग पर सबसे पहले ध्यान व्यावसायिक संकुल के नीचे स्थित एक होटल में ठहरे पर्यटकों का गया। बाद में शोर मचा और फायर, पुलिस एवं प्रशासन को सूचित किया गया और प्रशासन, पुलिस और बनीखेत चौकी दमकल और वायुसेना के दमकल विंग के जवान दमकल वाहनों के साथ मौके पर पहुंचे। आग पर करीब तीन घंटों में काबू पाया जा सका।
एसडीएम जगन ठाकुर ने बताया कि इंदरवीर सिंह (बिट्टू), विनय कुमार महाजन और रवींद्र गुप्ता दुकानाें के मालिक थे। आग लगने का कारण पता नहीं चला है, रविवार शाम दुकानें बंद की गई थीं। आग में लाखों रुपये का नुकसान होने की सूचना है।