छात्रा के साथ हैवानियत करने वालों से बुलडोजर ने लिया ऐसे बदला-कर दिये.

घेराबंदी करते हुए उसके साथ हैवानियत करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की और बुलडोजर ने मकानों को जमींदोज किया

Update: 2022-09-16 12:15 GMT

हमीरपुर। सड़क पर जा रही छात्रा की घेराबंदी करते हुए उसके साथ हैवानियत करने वाले आरोपियों के खिलाफ बदले की कार्यवाही करते हुए सरकार के बुलडोजर ने उनके मकानों को जमींदोज कर दिया है। पुलिस फोर्स की भारी मौजूदगी के बाद की गई इस कार्यवाही से अपराधियों में अब हड़कंप मच गया है।

दरअसल जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी फॉरेस्ट में पिछले महीने की 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन एक छात्रा के साथ हैवानियत किए जाने का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल हुए हैवानियत के इस वीडियो में तकरीबन आधा दर्जन युवक बेल्ट एवं डंडे से सड़क से होती हुई जा रही एक छात्रा को घेरकर उसकी पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे थे।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने इस मामले में शामिल सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया था।

शुक्रवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि प्रकाश ने बताया है कि 15 अगस्त को सिटी फॉरेस्ट में हुई छात्रा से सरेआम मारपीट की इस घटना में शामिल अभियुक्तों के खिलाफ नगर पालिका की ओर से जांच किए जाने की मांग की गई थी। नगर पालिका की जांच में सभी अभियुक्तों के मकान का निर्माण अवैध होना पाया गया है। जिसके बाद नगर निगम की टीम ने आरोपियों के मकानों को ध्वस्त करा दिया है। पुलिस फोर्स की भारी मौजूदगी के बीच बुलडोजर से की गई इस कार्रवाई को लेकर अब अपराधियों में दहशत बनी हुई है।

Tags:    

Similar News