पहाड़ी धंसने से मचा हाहाकार- 14 लोगों की मौत- अनेक लापता

मूसलाधार बारिश के बीच पहाड़ी धंसने की घटना से चारों तरफ हाहाकार मच गया।

Update: 2023-06-04 12:05 GMT

नई दिल्ली। मूसलाधार बारिश के बीच पहाड़ी धंसने की घटना से चारों तरफ हाहाकार मच गया। पहाड़ी के मलबे में दबे 14 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 5 लोग अभी लापता होना बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम और स्थानीय प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य चलाने में जुट गया है। रविवार को चीन के सिचुआन राज्य में हुई पहाड़ी धंसने की घटना से चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर से उधर दौड़ भाग भी नहीं कर सके। पहाड़ी से गिरे मलबे के नीचे दबने की वजह से 14 लोगों की मौत हो गई है।Full View

मौके पर इकट्ठा हुए लोगों द्वारा 5 लोग लापता होना बताए गए हैं। चाइना डेली की रिपोर्ट के मुताबिक जिस इलाके में पहाड़ धंसने की यह घटना हुई है उस इलाके में पिछले काफी समय से वहां पर मूसलाधार बारिश का दौर चल रहा था। इससे पहले भी इस इलाके में भूस्खलन की घटनाएं होती रही है। बेहद दूरदराज का जंगली इलाका बताए जाने वाले इस क्षेत्र में सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर राहत कार्य चलाने में व्यस्त हो गई है।180 रेस्क्यू वर्कर्स की टीम मौके पर मौजूद रहकर राहत एवं बचाव कार्य चला रही है।

Tags:    

Similar News