तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूली बच्चों के ऑटो में मारी टक्कर- 4 बच्चों की...

हादसे से गुस्साए लोगों ने सड़क को बाधित करते हुए पीड़ित परिजनों को मुआवजे की डिमांड की।

Update: 2024-11-22 11:52 GMT

पटना। स्कूली बच्चों को लेकर लौट रहे ऑटो में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने ऑटो सवार 12 बच्चों को बाहर निकाला। जिनमें से चार की मौत हो चुकी थी। आठ बच्चों एवं ड्राइवर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद भीड़ ने ट्रक के ड्राइवर को जमकर पीटा और गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी।

शुक्रवार को 7 साल से लेकर 10 वर्ष की उम्र के पांचवी क्लास के बच्चे विशंभपुर गांव के सनराइज स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के बाद ऑटो में सवार होकर वापस लौट रहे थे। विशंभपुर गांव के स्कूल के बच्चों को लेकर जा रहे ऑटो में सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय ट्रक की रफ्तार अत्यधिक तेज थी और टक्कर लगते ही ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार दर्जन भर बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए।

स्थानीय लोग पुलिस को सूचना देते हुए ऑटो में फंसे बच्चों को बाहर निकालने में लग गए। इस हादसे में चार बच्चों की मौके पर मौत हो चुकी थी। आठ बच्चों व एक ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद बुरी तरह से गुस्से में आई भीड़ ने हादसे के जिम्मेदार ट्रक ड्राइवर को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की और गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए उसे आग के हवाले कर दिया।

हादसे से गुस्साए लोगों ने सड़क को बाधित करते हुए पीड़ित परिजनों को मुआवजे की डिमांड की। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम लगा रहे लोगों को बड़ी मुश्किल से समझा बुझाकर शांत किया। फायर ब्रिगेड के जवानों ने ट्रक में लगी आग पर पानी बरसाते हुए उसके ऊपर काबू पाया है। पुलिस ने चारों बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।Full View

Tags:    

Similar News