तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई-3 बारातियों की मौत

जहां डॉक्टर ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया है।

Update: 2024-11-29 12:24 GMT

अमेठी। सड़क किनारे खड़े किए गए वाहन लगातार हादसे का कारण बनते हुए लोगों की जान लेकर जा रहे हैं। बारातियों से भरी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई है। जख्मी हुए चार लोग ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।

अमेठी के गौरीगंज में शुक्रवार की तड़के हुए एक बड़े हादसे में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े ट्रक से जाकर टकरा गई। हादसा होते ही स्कॉर्पियो के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए।

यह हादसा उस समय हुआ जब गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के टांडा- बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित स्टेट बैंक के सामने बारातियों को लेकर जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जाकर घुस गई।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल हुए सभी लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टर ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया है।

इस हादसे में घायल हुए बंटू सिंह पुत्र रिंकू सिंह, रूपक पुत्र बांदा लाल, ऋषभ सिंह पुत्र शैलेंद्र, देव पुत्र दीपक, पप्पू सिंह पुत्र तीर्थनाथ, प्रदीप सिंह पुत्र तेज सिंह, लक्ष्य प्रताप सिंह पुत्र दीपक सिंह का अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है।Full View

Tags:    

Similar News