तेज रफ्तार गाड़ी कार के परखच्चे उड़ाकर फरार- 6 लोगों की मौत से कोहराम
बजरी भरे डंपर की टक्कर लगते ईको कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए।
जयपुर। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही गाड़ी ने ईको कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ा दिए और हादसा करके मौके से फरार हो गई। इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है, जिनकी शिनाख्त की जा रही है। इस हादसे में घायल हुए तीन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना करके फरार हुई गाड़ी की तलाश के लिए पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों की सहायता ली जा रही है।
रविवार को नेशनल हाईवे पर हुए बड़े हादसे में मध्य प्रदेश के देवास के अलग-अलग इलाके के रहने वाले श्रद्धालु खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए ईको कार में सवार होकर जा रहे थे। नेशनल हाईवे जयपुर पर बूंदी में टोंक जिले की तरफ से अवैध बजरी लेकर आ रहे डंपर ने गलत साइड से ईको कार में टक्कर मार दी और कोटा की तरफ होते हुए फरार हो गया।
बजरी भरे डंपर की टक्कर लगते ईको कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में महेश नायक, राजेश नायक, मदन नायक, राजेश नायक, पूनम नायक और एक अज्ञात की मौत हो गई है। इस हादसे में घायल हुए प्रदीप पुत्र मांगीलाल नायक, मनोज नायक एवं अनिकेत नायक को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना पाते की मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। पुलिस ने हादसा करके फरार हुई गाड़ी की तलाश के लिए फोरलेन हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उधर कुछ लोगों का कहना है कि बजरी से भरा डंपर गलत साइड से कार में टक्कर मारकर भाग गया है।