नहर में समाई तेज रफ्तार कार - पानी में डूबने से पांच लोगों की मौत

तेज रफ्तार के साथ फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार दाउदनगर में सोन नहर में जाकर गिर गई है।

Update: 2024-08-13 11:58 GMT

औरंगाबाद। सड़क पर तेज रफ्तार के साथ फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार दाउदनगर में सोन नहर में जाकर गिर गई है। हादसे के समय हुई तेज आवाज को सुनकर बुरी तरह से चौके लोगों को मौके पर पहुंच कर पता ही नहीं चला कि गाड़ी किधर चली गई है।

मंगलवार को औरंगाबाद के दाउदनगर में हुए एक बड़े हादसे में सड़क पर तेजी के साथ फर्राटा भरती हुई दौड़ रही कार अचानक से नियंत्रित होकर सोन नहर के भीतर समा गई है।

दाउदनगर थाना क्षेत्र के नहर रोड पर चमन बीघा के पास हुई इस घटना में सोन नहर में गिरी कार में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई है।

हादसे के बारे में निश्चित रूप से अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि यह कार किस समय नहर में जाकर गिरी, लेकिन लोगों के मुताबिक अचानक से हुई तेज आवाज को सुनकर वह दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे तो उन्होंने नहर में कार देखकर पुलिस को हादसे की जानकारी दी।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन के माध्यम से नहर में गिरी कार को बाहर निकलवाया। लेकिन उसके भीतर सभी पांच लोग मरे हुए मिले हैं। पुलिस ने पांचों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस मृतकों की पहचान करने के प्रयासों में जुटी हुई है।

Tags:    

Similar News