हाईकोर्ट के जज ने भरी अदालत में दिया इस्तीफा- बोले आत्मसम्मान..

मुंबई हाईकोर्ट के जस्टिस ने भरी अदालत में अपना इस्तीफा देने का एलान कर दिया।

Update: 2023-08-04 12:00 GMT

नागपुर। मुंबई हाईकोर्ट के जस्टिस ने भरी अदालत में अपना इस्तीफा देने का एलान कर दिया। उन्होंने कहा कि मेरे मन के भीतर किसी के प्रति कोई खटास नहीं है। मैं किसी के बारे में कभी कोई गलत ख्याल नहीं रखता हूं। यदि मैंने किसी को आहत किया है या फिर मेरी किसी बात से या काम से किसी को कष्ट पहुंचा है तो इसके लिए मैं क्षमा मांगता हूं। शुक्रवार को हुए एक बड़े घटनाक्रम के अंतर्गत मुंबई हाईकोर्ट के जस्टिस रोहित बी देव ने उस समय अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया, जब वह एक मामले की कोर्ट में सुनवाई कर रहे थे।

बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच में बैठने वाले जज रोहित बी देव ने इस्तीफा देने के साथ ही माफी मांगते हुए कहा है कि मेरे मन में किसी के प्रति कोई खटास नहीं है। ना ही मैं किसी के बारे में कोई गलत ख्याल रखता हूं। फिर भी यदि मैंने किसी को आहत किया है या मेरी किसी बात या काम से किसी को कष्ट पहुंचा है तो उसके लिए मैं माफी मांगता हूं। भरी अदालत में वकीलों की मौजूदगी में अपने पद से इस्तीफा देने वाले जज ने कहा है कि मैं अपने आत्मसम्मान के खिलाफ जाकर काम नहीं कर सकता। इस्तीफा देने वाले जस्टिस रोहित बी देव कई अहम मामलों की सुनवाई करने वाली बेंच का हिस्सा रहे हैं।


प्रोफेसर जी साईं बाबा को माओवादी लिंक के आरोपों से बरी करने वाले जज में रोहित बी देव ही थे। इसके अलावा समृद्धि एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट के ठेकेदारों के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार की ओर लिये गये एक्शन पर भी जज रोहित बी देव ने ही रोक लगाई थी।Full View

Tags:    

Similar News