जुम्मे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट- पुलिस ने किया दंगा रिहर्सल
धार्मिक स्थलों के धर्म गुरुओं के साथ भी पुलिस और प्रशासन द्वारा बातचीत की जा रही है।
बिजनौर। संभल में हुई हिंसा के बाद जिले की पुलिस को अलर्ट पर रखते हुए जुम्मे की नमाज को लेकर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है। धार्मिक स्थलों के धर्म गुरुओं के साथ भी पुलिस और प्रशासन द्वारा बातचीत की जा रही है।
शुक्रवार को जनपद बिजनौर की पुलिस संभल में हुई हिंसा की घटनाओं को देखते हुए अलर्ट मोड पर है। शुक्रवार को होने वाली जुम्मे की नमाज को लेकर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को अलर्ट किया गया है।
संभल में हुई हिंसा से सबक लेते हुए बृहस्पतिवार की देर शाम तक बिजनौर जिले की पुलिस ने सभी थाना क्षेत्र में गंगा नियंत्रण का रिहर्सल किया है।
पुलिस कर्मियों ने इस दौरान दंगाइयों से निपटने के लिए लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले छोड़ने, रबर बुलेट चलाने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का अभ्यास करते हुए खुद को हर मोर्चे पर परखा।