हाय री सरकारी सेवाएं- लड़की का शव कमर से बांधकर ले जाना पड़ा

सीएचसी पर बुलावे के बावजूद एंबुलेंस सेवा नहीं मिलने पर पीड़ित परिजनों को अपनी बेटी का शव कमर में बांधकर बाइक से घर ले...;

Update: 2023-11-08 08:37 GMT

बिधूना। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर एवं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक लगातार सूबे की स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने में लगे हुए हैं। मगर कुत्ते दुम की तरह पहले से तिरछे हो चुके स्वास्थ्य विभाग की हालत सुधार नहीं रही है। सीएचसी पर बुलावे के बावजूद एंबुलेंस सेवा नहीं मिलने पर पीड़ित परिजनों को अपनी बेटी का शव कमर में बांधकर बाइक से घर ले जाना पड़ा है।।

बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे उत्तर प्रदेश के बिधूना स्थित सीएचसी का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक एक लड़की को पानी गर्म करते समय बिजली का करंट लग गया था।

लड़की का भाई और बड़ी बहन उसे लेकर बिधूना स्थित सीएससी पर पहुंचे थे। जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल करने के बाद लड़की को मृत घोषित कर दिया था। लड़की के शव को ले जाने के लिए पीड़ित भाई बहन द्वारा तमाम प्रयास किए गए।

लेकिन बुलावे के बावजूद जब एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची तो भाई बहन मृतका लड़की के शव को बाइक पर ही अपने घर ले गए। बताया जा रहा है कि सीएचसी से युवक का घर तकरीबन 2 किलोमीटर दूर है। एंबुलेंस के अभाव में लड़की जब बाइक की सीट पर नहीं बैठ सकी तो भाई ने उसे अपनी कमर में बांधा। पीछे बैठी बहन मृतका लड़की को लेकर बैठी, तब कहीं जाकर भाई-बहन मृतका की देह को अपने घर तक ले जा सके।

Full View

Tags:    

Similar News