हाय री व्यवस्था-शमशान घाट में टेंट लगाकर करना पड़ा अंतिम संस्कार
झमाझम बारिश ने ऐसे हालात पैदा कर दिए कि मौत के बाद वृद्ध की अर्थी को तिरपाल से ढककर शमशान घाट ले जाना पड़ा।
आगरा। झमाझम बारिश ने ऐसे हालात पैदा कर दिए कि मौत के बाद वृद्ध की अर्थी को तिरपाल से ढककर शमशान घाट ले जाना पड़ा। जहां टीन शेड की व्यवस्था नहीं होने की वजह से परिजनों द्वारा शमशान घाट में टेंट लगाकर वृद्ध का अंतिम संस्कार किया गया। इस मामले का वीडियो वायरल होते ही जिले के विकास विभाग में हड़कंप मच गया है।
दरअसल आगरा- ग्वालियर रोड स्थित ग्राम पंचायत रोहता के रहने वाले वृद्ध रामेंद्र रावत का मंगलवार की देर रात निधन हो गया था। बुधवार को जब लगातार होती रही बारिश ने पूरे दिन थमने का नाम नहीं लिया तो देर शाम परिजन वृद्ध को अर्थी पर लिटाने के बाद उसे तिरपाल से ढककर शमशान घाट तक ले गए।
शमशान घाट पर दुश्वारियों ने अंतिम संस्कार करने पहुंचे लोगोेेेे का पीछा नही छोडा। शमशान घाट के अंत्येष्टि स्थल पर टीन शेड नहीं था और वहां पर जल भराव भी हो रहा था। ऐसे में गांव वालों द्वारा शमशान घाट में टेंट की व्यवस्था की गई। टेंट लगाकर चिता का बारिश से बचाव करते हुए वृद्ध का अंतिम संस्कार किया गया। वृद्ध की अंतिम यात्रा और अंत्येष्टि में मौके पर मौजूद एक युवक ने शमशान घाट की व्यवस्था की इस बदहाली का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
बृहस्पतिवार को जब यह वीडियो अफसर एवं कर्मचारी तक पहुंचा तो विकास विभाग में हड़कंप मच गया। क्योंकि सरकार की ओर से राज्य भर के शमशान घाट पर अंत्येष्टि स्थलों पर टीन शेड की व्यवस्था की गई है। लेकिन गांव के शमशान घाट पर अभी तक टीन शेड की व्यवस्था नहीं है। विभाग अब इस मामले की जांच में जुट गया है और इस बात की जानकारी की जा रही है कि जल भराव से निपटने की व्यवस्था शमशान घाट पर क्यों नहीं की गई थी। साथ ही टीन शेड की व्यवस्था नहीं होने के मामले की भी जांच शुरू कर दी गई है।