बंदियों पर जेल में हेपेटाइटिस का हमला- मचा चारों तरफ हड़कंप

मंडलीय कारागार में फिलहाल तकरीबन 1800 बंदी निरुद्ध है।

Update: 2024-05-15 12:25 GMT

गोरखपुर। मंडलीय कारागार में निरुद्ध किए गए बंदियों के बीच हेपेटाइटिस की बीमारी पाए जाने से अब जेल प्रबंधन में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। हेपेटाइटिस पीड़ितों में सर्वाधिक संख्या युवाओं की पाए जाने के बाद अब इससे निपटने के उपाय शुरू कर दिए गए हैं।

गोरखपुर के मंडलीय कारागार में निरुद्ध बंदियों के बीच शासन को हेपेटाइटिस का प्रसार होने की सूचना मिली थी, जिसके चलते शासन की ओर से जारी किए गए आदेशों के बाद जेल में हेपेटाइटिस की जांच की जिम्मेदारी रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर को सौंपी गई थी।

जानकारी मिल रही है कि 24 एवं 25 अप्रैल को जेल के भीतर पहुंची रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर की टीम ने 182 मरीजों के खून के नमूनों की जांच की थी। मंडलीय कारागार में फिलहाल तकरीबन 1800 बंदी निरुद्ध है। उनमें से 10 फीसदी बंदियों को छांटा गया है। उनकी उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच थी।

बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में कारागार में निरुद्ध 21 बंदी हेपेटाइटिस से पीड़ित होना पाए गए हैं, जिसमें सबसे अधिक हेपेटाइटिस सी के मामले होना पाए गए हैं। रैपिड कार्ड से की गई जांच में हेपेटाइटिस- सी के आठ मामले सामने आए हैं, उनकी विस्तृत जांच आरटी पीसीआर के जरिए की जा रही है।

Tags:    

Similar News