हेलो मैं ढाबे वाला-कविनगर में है बम-अब आरोपी गिरफ्त में

यूपी पुलिस के डायल-112 पर महानगर के कविनगर में बम होने की सूचना देकर ढाबे वाले ने हड़कंप मचा दिया।

Update: 2021-03-20 13:29 GMT

गाजियाबाद। यूपी पुलिस के डायल-112 पर महानगर के कविनगर में बम होने की सूचना देकर ढाबे वाले ने हड़कंप मचा दिया। पुलिस घंटों तक इलाके की खाक छानती रही। लेकिन कहीं भी बम मिलने के आसार नहीं दिखाई दिए। कॉल करने में इस्तेमाल किए गए नंबर की डिटेल निकलवाकर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है। बताया जा रहा है कि नशे में टुन्न होकर ढाबा संचालक ने पुलिस को यह फर्जी सूचना दी थी।

दरअसल शुक्रवार की देर शाम पुलिस के डायल 112 पर किसी ने महानगर के कविनगर में बम होने की सूचना दी। फोन सुनते ही पुलिस विभाग में हडकंप मच गया। जानकारी प्राप्त होते ही थाना कविनगर पुलिस समेत कई थानों की पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से कविनगर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। लगभग 2 घंटे तक सघनता के साथ पुलिस डॉग स्क्वायड के साथ इलाके की खाक छानती रही। लेकिन कहीं से भी बम नहीं मिला। घंटो तक परेशान रही पुलिस बाद में कॉल करने में इस्तेमाल किए गए नंबर की डिटेल निकालकर आरोपी तक पहुंचने के प्रयासों में जुट गई। सीओ द्वितीय अवनीश कुमार ने बताया कि कॉल किए जाने के दौरान इस्तेमाल किया गया नंबर कविनगर थाना क्षेत्र के गांव बम्हेटा के पते पर खरीदा गया था। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ के मुताबिक अशोक कुमार नासिरपुर फाटक के पास ढाबा चलाता है और उसने नशे की हालत में पुलिस को फोन किया था। सूचना देने में इस्तेमाल किये गये मोबाइल को कब्जे में लेकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।




 




 




 




 




 


Tags:    

Similar News