डीजल एवं पेट्रोल की कीमतों में भारी कमी! खोदा पहाड़ निकली चुहिया

कंपनियों की ओर से डीजल पेट्रोल की कीमतों में भारी कमी किए जाने की खबर पूरी तरह से खोदा पहाड़ निकली चुहिया ही रही।

Update: 2022-12-02 06:30 GMT

नई दिल्ली। देश की पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से डीजल पेट्रोल की कीमतों में भारी कमी किए जाने की खबर पूरी तरह से खोदा पहाड़ निकली चुहिया ही रही। डीजल पेट्रोल की कमी का ऐलान सुनकर पेट्रोल पंप पर पहुंचे लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा।

दरअसल शुक्रवार को सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर देश की पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से डीजल एवं पेट्रोल की कीमतों में कमी किए जाने की खबर जब लोगों को पड़ी हुई दिखाई दी तो उनकी खुशियों का कोई ठिकाना नहीं रहा। क्योंकि पिछले काफी लंबे समय से लोग लगातार रोजाना डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों का सामना कर रहे हैं।

हालांकि वह बात अलग है कि देश के कई राज्यों में लोकसभा एवं विधानसभा के चुनाव होने की वजह से पिछले काफी दिनों से डीजल पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी नहीं की गई है। जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसी साल के जनवरी महीने से कच्चे तेल के दामों में लगातार गिरावट आ रही है। लेकिन देश की पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में आ रही कमी का लाभ देशवासियों को नहीं दिया जा रहा है। ऐसे हालातों में जब शुक्रवार की सवेरे सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्मो के ऊपर पेट्रोल की कीमतों में 9 रूपये 50 पैसे और डीजल की कीमतों में 6 रुपए 50 पैसे की कमी किए जाने की खबर तेजी के साथ फैली तो लोगों के भीतर खुशी का माहौल उत्पन्न हो गया और लोग अपने वाहनों की टंकियों को फुल कराने के लिए पेट्रोल पंप पर पहुंच गए। लेकिन वहां पहुंचकर जब लोगों को पता चला कि आज भी डीजल एवं पेट्रोल के दाम कल जैसे ही है तो उनके चेहरे बुरी तरह से उतर गए। सोशल मीडिया पर डीजल पेट्रोल में कमी की खबर से कई स्थानों पर पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ ग्राहकों की तीखी नोकझोंक भी हुई। लेकिन जब इस बात का पता चला कि यह खबर पूरी तरह से हवा हवाई है तो वह अपनी किस्मत को कोसते हुए पेट्रोल पंप से थोड़ा घना तेल लेकर वापस लौट आए। उधर कुछ लोग इसे गुजरात में विधानसभा और उत्तर प्र्रदेश समेत अन्य राज्यों में हो रहे लोकसश्रा व विधानसभा उपचुनाव तथा राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव को लेकर एक सुनियोजित फंडा भी करार दे रहे हैं।

Tags:    

Similar News