भारत बंद में भारी मिस्टेक-लाठी चार्ज कर रही पुलिस ने SDM को भी लठियाया

भारत बंद में भारी मिस्टेक-लाठी चार्ज कर रही पुलिस ने SDM को भी लठियाया

Update: 2024-08-21 10:15 GMT

पटना। भारत बंद को लेकर चल रहे प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों के साथ झड़प हो जाने के उपरांत लाठी चार्ज करने वाली पुलिस ने एसडीएम साहब के ऊपर भी लाठियां भांज दी और उनके शरीर पर ही लाठियां जड़ दी।

बुधवार को एससी एसटी के रिजर्वेशन में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आज देश में 21 संगठनों द्वारा बुलाएं गये भारत बंद के दौरान पुलिस ने भारी मिस्टेक करते हुए प्रदर्शनकारियों के बीच फंसे एसडीएम के ऊपर की लाठियां भांज दी है। एसडीएम की लाठियों से खबर लेने का यह मामला उस समय हुआ जब प्रदर्शन कर रही भीड़ की पुलिस के साथ जोरदार झड़प हो गई। पुलिस ने खडदू काट रहे लोगों पर लाठी चार्ज कर दिया और उनके ऊपर वाटर कैनन का इस्तेमाल करते हुए पानी के फव्वारे छोड़ें।

जिस समय पुलिस द्वारा भीड़ पर सिपाही द्वारा डंडा चलाया जा रहा था तो उसे समय प्रदर्शनकारियों की भीड़ में एसडीएम श्रीकांत खांडेकर भी मौजूद थे। सिविल ड्रेस में होने की वजह से सिपाही को उनके एसडीएम होने का पता नहीं चला। भीड़ में सिपाही एसडीएम को नहीं देख सका और प्रदर्शनकारी समझते हुए उन्हें के ऊपर की डंडा चला दिया। पुलिस के लाठी चार्ज का शिकार बने एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर महाराष्ट्र के मूल निवासी और भारतीय प्रशासनिक सेवा 2020 बैच के आईएएस अधिकारी है।


Full View


Tags:    

Similar News