स्वास्थ्यकर्मी की गोली मारकर हत्या
अपराधियों ने सोमवार को एक स्वास्थ्यकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी।;
लखीसराय। बिहार में लखीसराय जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सोमवार को एक स्वास्थ्यकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि लखीसराय सदर अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी अनिल कुमार (55) अस्पताल के डाटा ऑपरेटर के साथ बाइक से डयूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान सुषमा गांव के समीप रेलवे फाटक के निकट पूर्व से घात लगाये बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने गोली मारकर उन्हें घायल कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि घायल स्वास्थ्यकर्मी को इलाज के लिये लखीसराय सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
वार्ता