स्वास्थ्य विभाग की खुद सेहत हुई खराब- एम्बुलेंस चल रही धक्का मार

तमाम दावों के बीच स्वास्थ्य विभाग की खुद सेहत खराब हो रही है।

Update: 2023-12-20 09:34 GMT

कानपुर देहात। तमाम दावों के बीच स्वास्थ्य विभाग की खुद सेहत खराब हो रही है। पब्लिक के स्वास्थ्य की देखरेख का दावा करने वाले स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस धक्का मार कर स्टार्ट की जा रही है। भले ही धक्का मारने की अवधि में मरीज के प्राण शरीर से निकालकर यमराज लेकर चला जाए।

बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस की एक तस्वीर तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कानपुर देहात क्षेत्र के रसूलाबाद नगर पंचायत दफ्तर के पास की होना बताई जा रही इस तस्वीर में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जच्चा बच्चा एवं अन्य मरीजों को अस्पताल लाने एवं ले जाने के लिए संचालित की जा रही एम्बुलेंस खुद बीमार होते हुए लोगों से धक्का लगवाने को मजबूर है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तस्वीर के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की यह एंबुलेंस जब तमाम प्रयासों के बावजूद स्टार्ट नहीं होती है तो ड्राइवर पीड़ित मरीज के परिवारजनों को गाड़ी में धक्का लगाने को कहता है।मरीज को हॉस्पिटल तक ले जाने की मजबूरी में परिवार के लोग बीमार हुई एंबुलेंस को धक्का देकर स्टार्ट करने का प्रयास करते हैं।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निशुल्क एंबुलेंस सुविधा संचालित की जा रही है। लेकिन मौजूदा समय में मरीज को लाने ले जाने में लगी एंबुलेंस सुविधा बेपटरी होते हुए मरीजों के किसी काम नहीं आ रही है। अनेक मामलों में देखा जा चुका है कि अस्पताल में एंबुलेंस नहीं मिलने पर परिजन अपने मरीज को ठेली, बाईक या फिर कंधे पर लादकर अपने घर या अस्पताल ले जाते हैं।

Tags:    

Similar News