गश्त के दौरान लगी टक्कर में हेड कांस्टेबल की मौत- चालक गाड़ी समेत फरार
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रयागराज। गश्त करने के लिए सड़क पर निकले हेड कांस्टेबल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार कर मौत की नींद सुला दिया है। हादसे को देखकर राहगीरों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर लघु लोहान हुए पड़े हेड कांस्टेबल को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
प्रयागराज के गंगा पार में थाना फाफामऊ में तैनात हेड कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार यादव, जो मूल रूप से बनारस के रहने वाले थे, शनिवार की रात गश्त करने के लिए सड़क पर निकले थे।
जिस समय हेड कांस्टेबल मलाक हरहर इलाके में पहुंचे तो इसी दौरान सड़क पर तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए आ रहे वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बुरी तरह लहू लुहान हुए हेड कांस्टेबल की काफी समय तक मौके पर ही पड़े रहने से मौत हो गई।
रविवार की तड़के रास्ते से होकर गुजर रहे लोगों ने जब हेड कांस्टेबल को लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़े हुए देखा तो उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हेड कांस्टेबल को उनके बचने की आशा में अस्पताल भिजवाया। लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।