वो काटा- पतंगबाज बने अमित शाह ने मकर संक्रांति पर उड़ाई पतंग
उधर पतंग लूटने के लिए भी बच्चों की फौज पूरी तरह से तैयार होकर मैदान में डटी हुई है।;
अहमदाबाद। देश भर में मनाए जा रहे मकर संक्रांति पर्व के मौके पर पतंग बाज बनते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने आसमान में पतंग उड़ाई और डोर खींचकर अपनी पतंग बाजी का हुनर दिखाया।
मकर संक्रांति के मौके पर अहमदाबाद में मनाए जा रहे पतंग महोत्सव में शामिल होने के लिए पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भी पतंग उड़ाई है।
गुजरात के अहमदाबाद में भी आज पतंग महोत्सव मनाया जा रहा है। इस काइट फेस्टिवल में शामिल होने के लिए देश के 11 राज्यों से 52 और 47 देश से 143 पतंग बाज अपने हुनर का कमाल दिखाने के लिए पहुंचे हैं।
मकर संक्रांति के मौके पर आसमान रंग बिरंगी पतंग से भरा पड़ा है। पतंग बाज डोर खींचकर अपनी पतंग बाजी के हुनर दिखा रहे हैं। उधर पतंग लूटने के लिए भी बच्चों की फौज पूरी तरह से तैयार होकर मैदान में डटी हुई है।
पतंग उड़ाने के पीछे के उद्देश्य के बारे में बताया गया है कि ठंड के दिनों में हम गर्म कपड़े पहनते हैं, इस वजह से सूर्य की धूप सीधे हमारे शरीर तक नहीं पहुंच पाती है, जिससे हम विटामिन डी से वंचित रह जाते हैं।
मकर संक्रांति के मौके पर इसलिए पतंग उड़ाई जाती है ताकि लोग कुछ समय तक सूर्य की सीधी धूप में रहे और स्वास्थ्य लाभ हासिल कर सकें।