एचडीएम साहब के अर्दली ने लिए रुपए और जेब में रखें- वीडियो वायरल

एसडीएम साहब के अर्दली एक चेयर पर आराम के साथ विराजमान होकर किसी कागज को देखकर उसका अध्ययन कर रहे हैं।;

Update: 2023-04-11 11:57 GMT

बदायूं। एसडीएम साहब के अर्दली के पास पहुंचे एक व्यक्ति ने उनकी तरफ रुपए बढ़ाएं, किसी कागज को देख रहे अर्दली ने तुरंत रुपए लेकर अपनी जेब में रख लिए।

मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे जनपद बदायूं के बिसौली तहसील के एसडीएम के अर्दली का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक एसडीएम साहब के अर्दली एक चेयर पर आराम के साथ विराजमान होकर किसी कागज को देखकर उसका अध्ययन कर रहे हैं। 

इसी दौरान एक व्यक्ति चेयर पर बैठे अर्दली के पास पहुंचता है और उनकी तरफ रुपयों का हाथ बढ़ाता है। अर्दली चुपके से बगैर कुछ कहे सुने उक्त रूपए लेकर अपनी जेब में रख लेता है। अब यह रुपए घूसखोरी के हैं अथवा अन्य किसी मामले में लेकर संबंधित व्यक्ति से लेकर जेब में रखे गए हैं, यह तो जांच पड़ताल के बाद ही निकलकर सामने आ सकता है। फिलहाल वायरल हो रहे वीडियो को अब जमकर इधर से उधर शेयर किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News