हाथरस भगदड़- बाबा के 8 ठिकानों पर दबिश- बोला भगौड़ा बाबा...
यह समिति भविष्य में इस प्रकार की घटना नहीं हो इसके लिए भी सरकार को सुझाव देगी।
हाथरस। भोले बाबा के सत्संग के बाद हाथरस में मची भगदड़ में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर अब 123 हो गया है। हादसे के 40 घंटे बाद भी खुद को चौकन्ना बताने वाली पुलिस अंडरग्राउंड हुए नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा तक नहीं पहुंच सकी है। पुलिस ने भगौड़े बाबा की तलाश में मैनपुरी, ग्वालियर, कानपुर और हाथरस समेत आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर दबिश दी है।
बृहस्पतिवार को भी 123 लोगों की मौत का जिम्मेदार भगौड़ा बाबा नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है। हालांकि पुलिस ने अंडरग्राउंड हुए भोले बाबा की तलाश में मध्य प्रदेश के ग्वालियर, उत्तर प्रदेश के मैनपुरी, कानपुर और हाथरस समेत 8 स्थान पर दबिश दी है।
उधर हाथरस में सत्संग के बाद मची भगदड़ में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर अब 123 तक पहुंच गया है। मौत का निवाला बने लोगों में 113 महिलाएं, सात बच्चे और तीन पुरुष शामिल है।
इस बीच योगी आदित्यनाथ सरकार ने हाथरस में हुए इस बड़े हादसे की जांच के लिए न्यायिक आयोग बनाया है, जिसकी अध्यक्षता इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस बृजेश कुमार श्रीवास्तव को सौंपी गई है। रिटायर्ड आईएएस हेमंत राव एवं रिटायर्ड डीजी भावेश कुमार सिंह इस न्यायिक आयोग के सदस्य बनाए गए हैं। सरकार ने गठित की गई टीम को 2 महीने के भीतर हाथरस में मची भगदड़ में 123 लोगों की मौत के मामले की रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। यह समिति भविष्य में इस प्रकार की घटना नहीं हो इसके लिए भी सरकार को सुझाव देगी।