हाथरस भगदड़- 6 सेवादार अरेस्ट- मुख्य आयोजक बना लखटकिया

बाबा के खिलाफ ना तो कोई FIR है और आईजी रेंज के जवाब के बाद ना उससे पूछताछ का पुलिस का कोई इरादा है।

Update: 2024-07-04 11:45 GMT

हाथरस। भोले बाबा के सत्संग के बाद मची भगदड़ में 123 लोगों की मौत के मामले में तीसरे दिन सक्रिय हुई पुलिस ने बाबा के आधा दर्जन सेवादारों की गिरफ्तारी की है‌। अरेस्ट किए गए आयोजन समिति के इन 6 सदस्यों में दो महिलाएं भी शामिल है। पुलिस ने मुख्य आयोजक को लखटकिया बनाते हुए उसके ऊपर 100000 रुपए का इनाम डिक्लेयर किया है।

बृहस्पतिवार को आईजी रेंज अलीगढ़ शलभ माथुर ने प्रेस वार्ता आयोजित कर मीडिया कर्मियों को दी गई जानकारी में बताया है कि हाथरस में हुए भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 123 लोगों की मौत के मामले में आयोजन समिति के सभी 6 सदस्यों को पुलिस द्वारा दौड़-धूप करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। अरेस्ट किए गए आधा दर्जन लोगों में दो महिलाएं भी शामिल है। उन्होंने बताया कि नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग के मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर पर ₹100000 का इनाम घोषित किया गया है। वह अभी पुलिस की पकड़ से दूर है।

उन्होंने बताया है कि पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए एटा, हाथरस और मैनपुरी से 30 से भी ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। भोले बाबा से जुड़े इन सभी लोगों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। प्रेसवार्ता के दौरान आईजी रेंज अलीगढ़ शलभ माथुर ब्रह्माण्ड बाबा नारायण साकार उर्फ भोले बाबा पर एक्शन लेने और उसके खिलाफ बयान तक देने से कतरा गए।

मीडिया कर्मियों द्वारा नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा का नाम एफआईआर में नहीं होने और उसके खिलाफ कार्यवाही किए जाने की बात के सवाल में उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ेगी और इस मामले में अगर उसका कोई रोल हुआ तो नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा को पूछताछ के लिए बुलाएंगे। आईजी रेंज अलीगढ़ के इस जवाब से अब वो सभी कयास मीडिया में खतम हो गए हैं कि पुलिस बाबा की तलाश में है या उसकी भी गिरफ्तारी होगी। बाबा के खिलाफ ना तो कोई FIR है और आईजी रेंज के जवाब के बाद ना उससे पूछताछ का पुलिस का कोई इरादा है।

123 मौत के बाद भी पत्रकारों के सवालों का कोई जवाब नहीं दे पाए आईजी पुलिस. इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि हाथरस में हुए दर्दनाक हादसे के लिए प्रशासन और प्रदेश सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाथरस आने का ऐलान करते हुए कहा है कि वह अस्पताल में भर्ती और प्रभावित लोगों से बातचीत करेंगे।

Tags:    

Similar News