हाथरस हादसा- अंडरग्राउंड चल रहे भोले बाबा के खिलाफ दर्ज हुआ पहला मुकदमा

मुख्य आरोपी और कार्यक्रम के आयोजक देव प्रकाश मधुकर तथा दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Update: 2024-07-07 11:23 GMT

पटना। उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत के मामले में अंडरग्राउंड चल रहे सूरज पाल सिंह उर्फ भोले बाबा के खिलाफ पहला केस दर्ज कराया गया है। सिविल कोर्ट में भाजपा नेता की ओर से दर्ज कराए गए इस मुकदमे में जब तक सूरज पाल के सजा नहीं होती है उस समय तक अदालत में मामला चलता रहेगा।

उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के बाद मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत होने के मामले को लेकर सूरज पाल सिंह उर्फ भोले बाबा के खिलाफ पहले केस पटना में दर्ज कराया गया है। पटना के सिविल कोर्ट में भाजपा नेता कृष्ण कुमार सिंह कल्लू की ओर से सूरजपाल सिंह के खिलाफ यह मुकदमा दर्ज कराया गया है।


सिविल कोर्ट के वकील रवि रंजन दीक्षित ने कहा है कि हाथरस में हुए हादसे में 121 लोगों की मौत के मामले को लेकर पटना सिविल कोर्ट में सूरजपाल और भोले बाबा के खिलाफ पहला मुकदमा दर्ज किया गया है,। निचली अदालत में भारतीय न्याय संहिता के क्षेत्र 109, 114, 115, 303 और 304 के तहत फाइल कराए गए मुकदमे के सिलसिले में वकील रवि रंजन दीक्षित का कहना है कि इस मामले में केस दर्ज होने के बाद गवाही होगी और जब तक आरोपी को सजा नहीं मिलती है उसे वक्त तक अदालत में यह मामला चलता रहेगा।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में जहां यह मामला हुआ है वहां की पुलिस ने इस मामले में सूरजपाल उर्फ साकार नारायण हरि उर्फ भोले बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया है, बल्कि उसके चेले मुख्य सेवादार देव प्रकाश मधुकर को नामजद करते हुए बाकी सभी आरोपी अज्ञात दिखाए गए हैं। मुख्य आरोपी और कार्यक्रम के आयोजक देव प्रकाश मधुकर तथा दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। छह आरोपी पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं।Full View

Tags:    

Similar News