अनियंत्रित हुई ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से आधा दर्जन से कांवड़िए...

जिनमें से दो की हालत चिंताजनक होने की वजह से उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।

Update: 2024-08-19 04:43 GMT

हरदोई। कांवड़ लेने के जा रही लिए जा रहे कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में जख्मी हुए आधा दर्जन कांवड़ियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें से दो की हालत चिंताजनक होने की वजह से उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।

सांडी थाना क्षेत्र के मौधा गांव के रहने वाले शिव भक्त ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर कांवड़ लेने के लिए मेहंदी घाट जा रहे थे, जैसे ही इनकी ट्रैक्टर ट्रॉली जलालपुर गांव के निकट आईटीआई के पास पहुंची ,तभी अनियंत्रित हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क पर पलट गई, जिससे उसमें सवार कांवड़िया ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दब गए।

मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर पैदल कांवड़ लेकर जा रहे शिव भक्त तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की जानकारी देते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए।

इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने कांवड़ियों द्वारा निकाले गए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से 27 वर्षीय दुर्गेश पांडे और 29 वर्षीय से अनित कुशवाहा को हालत गंभीर होने की वजह से हरदोई के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News