हल्द्वानी हिंसा- बनभूलपुरा बवाल में जख्मी इसरार की मौत- सिर के आर....
इनमें से दो की हालत अभी तक गंभीर बनी हुई है जबकि इसरार ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया है।;
हल्द्वानी। सरकारी जमीन पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटवाने को लेकर हुए बवाल की चपेट में आकर जख्मी हुए एक और व्यक्ति की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है। दो लोगों की हालत अभी तक भी गंभीर बनी हुई है।
मंगलवार को हल्द्वानी में हुई हिंसा के दौरान बनभूलपुरा में हुए बवाल में गोली लगने से जख्मी हुए इसरार की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है। इसी महीने की 8 फरवरी को हल्द्वानी में हुई हिंसा के दौरान बनभूलपुरा में हुए बवाल में चली गोली इसरार के सिर के आर पार हो गई थी।
हल्द्वानी हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई थी, जबकि इसरार समेत तीन लोगों को गंभीर रूप से जख्मी होने की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिनका इलाज चल रहा था। इनमें से दो की हालत अभी तक गंभीर बनी हुई है जबकि इसरार ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया है।