गन पॉइंट पर वारदात- पेट्रोल पंप पर नकदी के साथ पेट्रोल की लूट
नींद से जागे नरेश पुत्र प्रभु राम ने मौके पर पहुंचकर युवकों की बाइको में 12 लीटर तेल भरा।
सिरसा। महालक्ष्मी फिलिंग स्टेशन पर पेट्रोल डलवाने के लिए पहुंचे तकरीबन आधा दर्जन बदमाशों ने गन पॉइंट पर लेते हुए सेल्समैनों को बाथरूम में बंद किया और उनसे 23000 रुपए की नगदी लूटकर फरार हो गए। घटना को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने अपनी बाईकों में 12 लीटर तेल भी भरवाया था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही में जुट गई है।
सिरसा के जमाल रोड पर गांव माधव सिंघाना स्थित महादेव महालक्ष्मी फिलिंग स्टेशन पर मंगलवार की देर रात दो बाईकों पर सवार होकर पांच बदमाश अपनी गाड़ियों में तेल भरवाने के लिए पहुंचे थे। उस समय रात अधिक होने की वजह से पेट्रोल पंप के सेल्समैन सो गए थे। बदमाशों ने सो रहे सेल्समैनों को जगाया।
नींद से जागे नरेश पुत्र प्रभु राम ने मौके पर पहुंचकर युवकों की बाइको में 12 लीटर तेल भरा। इसके बाद बदमाशों ने सेल्समैनों को गन पॉइंट पर लेते हुए शोर मचाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी और उनसे 23000 रुपए लूट लिए। सेल्समेन का मोबाइल फोन अपने कब्जे में करने के बाद बदमाशों ने उन्हें बाथरूम में बंद किया और वहां से फरार हो गए।
बुधवार की सवेरे जब पेट्रोल पंप का मालिक कुलवंत राम अपने संस्थान पर पहुंचा तो सेल्समैनो की आवाज बाथरूम के भीतर से आ रही थी। कुलवंत ने जब बाथरूम का गेट खोला तो बाहर निकले सेल्समैनों ने सारी घटना की जानकारी पेट्रोल पंप मालिक को दी।
कुलवंत ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप के सेल्समैन और मालिक के बयान दर्ज किये। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हुए बदमाश कैद मिले हैं।