बंदूक लहराकर दलित से मारपीट - धीरेंद्र शास्त्री के भाई पर मुकदमा
बंदूक दिखाकर उन्हें धमकाने के मामले में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
नई दिल्ली। पिछले काफी समय से लोगों के बीच चर्चाओं का केंद्र बना छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रहा है। लेकिन इस बार अध्यात्म के लिए नहीं बल्कि धाम के संचालक धीरेंद्र कृष्ण भाई के कारनामे की वजह से बागेश्वर धाम को सुर्खियां मिल रही है। दलित परिवार के साथ मारपीट करते हुए बंदूक दिखाकर उन्हें धमकाने के मामले में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला सामने आया था। मंगलवार को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि उसने एक शादी समारोह के दौरान 11 फरवरी की देर रात बमीठा थाना क्षेत्र के बड़ागांव मैं दलित परिवार के साथ मारपीट की थी।
बताया जा रहा है कि लवकुशनगर के अटकोटा से बारात गड़ा गांव बागेश्वर धाम गई थी। जहां रात तकरीबन 12:00 बजे हुए विवाद में दलित परिवार की दुल्हन के मामा और भाई के साथ मारपीट की गई है। वायरल हो रहे वीडियो में सौरभ गर्ग उर्फ शालिग्राम गर्ग अपने मुंह में सिगरेट और एक हाथ में कट्टा लेकर दलित परिवार को धमकाते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस अब इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है।