भगवान के साथ सेल्फी ले रहे भक्तों पर गार्डों ने बरसाए लात घूंसे
बांके बिहारी के दरबार में पहुंचे श्रद्धालु जिस समय भगवान के साथ शयन आरती के समय सेल्फी ले रहे थे,
मथुरा। बांके बिहारी के दरबार में पहुंचे श्रद्धालु जिस समय भगवान के साथ शयन आरती के समय सेल्फी ले रहे थे, उसी समय आगबबूला हुए गालों ने श्रद्धालुओं को समझाने के बजाय उनके ऊपर लात घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। देखते ही देखते मंदिर परिसर में मारपीट होने लगी।
शनिवार को मथुरा के वृंदावन स्थित बांके बिहारी के दरबार में जिस समय आरती हो रही थी और भक्त शयन आरती के दौरान भगवान के साथ सेल्फी लेने लगे तो दरबार में सिक्योरिटी गार्डों ने 2 श्रद्धालुओं को पीट दिया। गार्डो ने पहले तो दोनोें श्रद्धालुओं को सेल्फी लेने से मना किया, मगर बातचीत के दौरान विवाद इस कदर बढ़ गया कि देखते ही देखते मंदिर में दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान मंदिर के सभी गार्ड एकजुट हो गए और उन्होंने श्रद्धालुओं की घेराबंदी करते हुए उनकी जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी। मारपीट होने से मंदिर परिसर में बुरी तरह से अफरातफरी का माहौल बन गया और इस दौरान भक्त दर्शन छोड़कर सुरक्षित स्थान की ओर भागने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मारपीट का शिकार हुए दोनों श्रद्धालुओं को थाने ले गई। जहां दोनों पक्षों ने तहरीर देने से इनकार कर दिया। इसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया।