मस्जिद के बाहर पहरा- मौलाना तौकीर नजरबंद- रास्तों पर फोर्स तैनात

इजराइल के साथ चल रही जंग में फिलिस्तीन में मारे गए लोगों के लिए सामूहिक दुआ का ऐलान करने वाले मौलाना तौकीर रजा खान को...

Update: 2023-11-17 10:49 GMT

बरेली। इजराइल के साथ चल रही जंग में फिलिस्तीन में मारे गए लोगों के लिए सामूहिक दुआ का ऐलान करने वाले मौलाना तौकीर रजा खान को उनके घर के भीतर ही नजर बंद कर दिया गया है। मस्जिद के बाहर पुलिस तैनात करते हुए आसपास के रास्तों पर नाकाबंदी की गई है।

शुक्रवार को बरेली में सामूहिक दुआ से पहले ही मौलाना तौकीर रजा खान को प्रशासन द्वारा उनके घर के भीतर ही नजर बंद कर दिया गया है। इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के सुप्रीमो मौलाना तौकीर राजा ने इजराइल के साथ चल रही जंग में मारे गए फिलिस्तीन के लोगों के लिए सामूहिक दुआ करने का ऐलान किया था।

सामूहिक दुआ पहले इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान में की जानी थी, परंतु प्रशासन की ओर से इसकी अनुमति नहीं दिए जाने पर मौलाना ने बरेली की नो महला मस्जिद में सामूहिक दुआ करने का ऐलान किया था।

इसी को देखते हुए प्रशासन द्वारा नो महला मस्जिद के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया कर दी गई है। आसपास के रास्तों की नाकाबंदी करते हुए सामूहिक दुआ का ऐलान करने वाले मौलाना तौकीर रजा खान और उनके साथियों के घरों के बाहर भी पुलिस ने अपना पहरा बैठा रखा है।

Full View

उल्लेखनीय है कि इत्तेहाद-ए- मिल्लत काउंसिल के मुखिया मौलाना तौकीर राजा खान ने बृहस्पतिवार को बुलाई गई प्रेस वार्ता में कहा था कि बरेली पूरी दुनिया के सुन्नी मुसलमान का सेंटर है। इस वजह से दुनिया में कहीं भी अगर जुल्म हो रहा है तो हमारी जिम्मेदारी है कि हम उसे जुल्म के खिलाफ आवाज उठाएं और लोगों की मदद करें। अगर हम कुछ नहीं कर सकते हैं तो उनके हक में दुआ जरूर करें।

Tags:    

Similar News