GST का पंडित जी भोजनालय पर छापा- लेनदेन का सारा लेखा जोखा जब्त

जीएसटी और आयकर विभाग को इनकी ओर से किसी भी तरह के कर की अदायगी नहीं की जाती है।;

Update: 2025-04-04 07:38 GMT

मुजफ्फरनगर। शहर के मशहूर पंडित जी भोजनालय पर पड़े जीएसटी के छापे के बाद होटल एवं रेस्टोरेंट का कारोबार करने के अलावा अन्य कारोबारी में बुरी तरह से हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची चार अधिकारियों की टीम ने प्रतिष्ठा से जुड़े लेनदेन के सभी लेखे-जोखे को अपने कब्जे में ले लिया है।

जीएसटी विभाग की ओर से शहर के शिव चौक के पास आलू मंडी में स्थित पंडित जी भोजनालय पर अचानक छापामार कार्यवाही करते हुए प्रतिष्ठान पर पहुंचे चार अधिकारियों की टीम ने भोजनालय से जुड़े सभी लेखा-जोखा को अपने कब्जे में ले लिया है। लेनदेन से जुड़े सभी लेकर जो के एवं लैपटॉप के कब्जे में लेने के बाद प्रारंभिक जांच में भारी अनियमित है सामने आई है इसके बाद कड़ी कार्यवाही होने की संभावना है।


पंडित जी भोजनालय पर पहुंच कर छापामार कार्यवाही करने वाले चार अधिकारियों की टीम छापा मार कार्यवाही के दौरान किसी को भी भोजनालय के अंदर या बाहर आने-जाने की इजाजत नहीं दी जीएसटी विभाग की टीम ने भोजनालय के मालिक और स्टाफ के मोबाइल फोन तथा लैपटॉप को तुरंत अपने कब्जे में लेते हुए उनकी जांच पड़ताल शुरू की भोजनालय के फ्रिज में रखी ठंडे की बोतलों को दिनकर उनका हिसाब लगाया मौके पर मौजूद कुर्सियों की संख्या दर्ज करने के बाद खाना खाने आए लोगों की गिनती भी अधिकारियों द्वारा दर्ज की गई अधिकारियों ने मौके पर मिली स्थिति के अनुसार भोजनालय की संभावित आम आदमी का आकलन करने की योजना बनाई है उल्लेखनीय है कि जनपद में खाने-पीने की आने को ऐसी दुकान है जो बड़े पैमाने पर खाने-पीने की चीज बेचकर अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं लेकिन जीएसटी और आयकर विभाग को इनकी ओर से किसी भी तरह के कर की अदायगी नहीं की जाती है।Full View

Tags:    

Similar News