सात महीने बाद 28 मई को जीएसटी परिषद की बैठक

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 28 मई को जीएसटी परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगी

Update: 2021-05-15 14:34 GMT

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 28 मई को जीएसटी परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगी।

सात महीने के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह बैठक होगी। पश्चिम बंगाल और पंजाब सहित कई राज्यों के वित्त मंत्रियों ने जीएसटी परिषद की बैठक बुलाने की मांग की थी।

वित्त मंत्री के कार्यालय ने शनिवार को एक ट्वीट में इस बैठक के बारे में जानकारी दी। इसमें कहा गया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 28 मई को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 43वीं जीएसटी परिषद की अध्यक्षता करेंगी। इसमें वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के अलावा राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के वित्त मंत्री और केंद्र तथा राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी भी हिस्सा लेंगे।

पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने इसी सप्ताह श्रीमती सीतारमण को पत्र लिखकर राज्यों के लिए मुआवजे की राशि बढ़ाने के मुद्दे पर चर्चा के वास्ते तत्काल जीएसटी परिषद की बैठक बुलाने की मांग की थी। वित्त वर्ष 2022 में राज्यों के लिए 1.56 लाख करोड़ रुपये का मुआवजा तय किया गया है।

केंद्र सरकार के अनुमानों के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 में 156164 करोड़ रुपये की कमी का अनुमान है।

वार्ता

Tags:    

Similar News