भुना चना लें गया दादा पोते की जान- परिवार के दो सदस्य कराये हॉस्पिटल..
घटना के संबंध में तहसीलदार और डीओ फूड सेफ्टी की अगवाई में जांच टीम गठित की गई है।
बुलंदशहर। सेहत और स्वाद के लिए खाया गया भुना चना दादा पोते की जान को ले गया है। परिवार के दो सदस्य बहू व उसकी बेटी गंभीर हालत के चलते ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। भुना चना खाने से परिवार के लोगों की ऐसी हालत को देखकर अन्य लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।
सोमवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक नरसेना थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बरवाला के रहने वाले कलवा ने रविवार की देर शाम दौलतपुर कलां स्थित एक दुकान से भुने चने खरीदे थे और उन्हें ले जाकर घर के परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खाया था।
भुना चना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्यों की तबीयत बिगड़ने लगी और उन्हें उल्टी दस्त की शिकायत हो गई। बुरी तरह से घबरायें परिवार के लोग आनन-फानन में कलवा और उसके पोते गोलू के अलावा बहू जोगेंद्री तथा पोती शिवांगी को एक झोलाछाप चिकित्सक की दुकान पर ले गए, जहां इलाज के दौरान कलवा और उसके पोते गोलू की मौत हो गई।
जबकि बहुत जोगेंद्री और पोती शिवांगी को रेफर किया गया है। दोनों का स्याना के एक निजी अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है। घटना के बाद परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।
एसडीएम स्याना गजेंद्र सिंह ने बताया है कि भुना चना खाने से परिवार के दो सदस्यों की अभी तक मौत हो चुकी है, परिवार के बाकी दो सदस्यों को ट्रीटमेंट के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में तहसीलदार और डीओ फूड सेफ्टी की अगवाई में जांच टीम गठित की गई है।