35 लाख रुपये के गबने आरोपी ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित
सिद्धार्थनगर जिले में तैनात एक ग्राम पंचायत अधिकारी को सरकारी धन के दुरुपयोग के मामले में निलंबित कर दिया गया है।;
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में तैनात एक ग्राम पंचायत अधिकारी को सरकारी धन के दुरुपयोग के मामले में निलंबित कर दिया गया है।
स्थानीय प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के भनवापुर विकास खंड में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी राकेश पाठक पर लगभग 35 लाख 70 हजार रुपये का गबन करने का आरोप है। इस आशय की शिकायत पर शुरुआती जांच के बाद शाम पाठक को निलंबित कर दिया गया।
पाठक के खिलाफ विभिन्न निर्माण कार्यों में अनियमितता बरतने की शिकायत प्रशासन को मिली थी। उस पर कार्रवाई करते हुये उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुये आगे की जांच तेज कर दी गयी है।