रिसीव करने को लग्जरी गाड़ी नहीं भेजने पर गवर्नर के बेटे ने अधिकारी....

दो लग्जरी गाड़ियां नहीं भेजने से बुरी तरह खफा हुए गवर्नर के बेटे ने अधिकारी की ठुकाई कर दी।

Update: 2024-07-13 08:01 GMT

भुवनेश्वर। रेलवे स्टेशन पर रिसीव करने के लिए दो लग्जरी गाड़ियां नहीं भेजने से बुरी तरह खफा हुए गवर्नर के बेटे ने अधिकारी की ठुकाई कर दी। अधिकारी ने राज्यपाल के सचिव को अपनी शिकायत भेजते हुए गवर्नर के बेटे के अलावा इसमें पांच अन्य लोगों के बीच शामिल होने की बात कही है।

उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास के बेटे ललित कुमार द्वारा राजभवन भवन स्टेट पार्लियामेंट्री विभाग में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर बैकुंठ नाथ प्रधान के साथ पुरी रेलवे स्टेशन पर रिसीव करने के लिए दो लग्जरी गाड़ियां नहीं भेजने पर मारपीट करने का मामला सामने आया है।

अस्सिटेंट सेक्शन ऑफिसर का कहना है इसी महीने की 7 जुलाई को जिस समय राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू पुरी के दौरे पर आई थी तो उस दौरान पुरी के रेलवे स्टेशन पर पहुंचे राज्यपाल रघुवर दास के बेटे ललित कुमार को रिसीव करने के लिए दो लग्जरी गाड़ियां नहीं भेजी गई थी।

जिसके चलते गवर्नर के बेटे पर ऑफिसर ने मारपीट करने का आरोप लगाते हुए राज्यपाल के सचिव शाश्वत मिश्रा को भेजी अपनी शिकायत में राज्यपाल के बेटे के अलावा पांच अन्य लोगों के बीच शामिल होने की बात कही है।

उल्लेखनीय है कि पुरी की जगप्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू 7 जुलाई की शाम राजभवन पहुंची थी, यहां वह 8 जुलाई की सवेरे तक रही थी।

पुरी राजभवन का इंचार्ज होने के नाते ऑफिसर बैकुंठ नाथ प्रधान राज भवन में मौजूद थे और वह राष्ट्रपति के आगमन से जुड़ी तैयारी की देखरेख कर रहे थे। अपनी शिकायत में प्रधान ने आरोप लगाया है कि ललित कुमार ने उनके ऊपर 7 जुलाई को उसे समय हमला किया जब वह ड्यूटी पर थे।Full View

Tags:    

Similar News