सरकार की सख्ती- मास्क न पहनने पर जाना होगा 6 सप्ताह के लिये जेल

कोरोना संक्रमण के काल में सरकार अलर्ट मोड पर दिखाई दे रही है। सिंगापुर में एक ब्रिटिश नागरिक को मास्क न पहनना भारी पड़ गया है;

Update: 2021-08-19 15:15 GMT

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के काल में सरकार अलर्ट मोड पर दिखाई दे रही है। सिंगापुर में एक ब्रिटिश नागरिक को मास्क न पहनना भारी पड़ गया है। क्योंकि वह बार-बार कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहा था। कोरोना संक्रमण के मामलो को कंट्रोल करने के लिये उन्होंने मास्क का यूज न करने वाले लोगों को 6 हफ्तों के लिये जेल भेजने का आदेश दिया है।

आरोप है कि मई में ट्रेन में और जुलाई माह में कोर्ट में मास्क नहीं पहननाा, सार्वजनिक स्थान पर बेकार बर्ताव करना एवं सरकारी कर्मचारियों को धमकाना। इससे पूर्व में कोर्ट ने ग्लिन के आचरण व कोर्ट में कहे गये मामलों को लेकर उनका मानसिक परीक्षण कराने को निर्देश दिया था। बताया जा रहा है कि सुनवाई के वक्त आरोपी ने कोर्ट से कहा है कि वह गैर कानूनी आरोप वापस लें एवं उसका पासपोर्ट भी वापस दें, जिससे वह पहले की तरह अपनी फैमिली के संग रह सके। सिंगापुर में कानून और नियमों को सख्ती के साथ पालन कराया जाता है। सिंगापुर में कोविड-19 को कंट्रोल करने के लिये बने कानूनों को तोड़ने पर जुर्माना व सजा का प्रावधान है। कानून का पालन न करने पर सिंगापुर सरकार ने कुछ विदेशी नागरिकों को तो वर्क परमिट वापस लेकर उन्हें वापस उनके वतन भेज दिया है। सिंगापुर में क्वारंटीन अवधि में एक ब्रिटिशियन अपनी प्रेमिका से मिलने के लिये होटल रूम के बाहर आ गया था, जिस पर सिंगापुर की एक कोर्ट ने उस पर कार्रवाई कर दो सप्ताह के लिये उसे जेल भेज दिया था।

Tags:    

Similar News