सरकार की चुनावी रेवड़ी- डीजल, पेट्रोल, LPG के दाम किए कम
पेट्रोल के दाम 103 रुपए 66 पैसे पर आ जाएंगे, जबकि डीजल की कीमत 90 रुपए 8 पैसे हो जाएगी।
नई दिल्ली। महंगाई के मोर्चे पर जूझ रही पब्लिक के बीच चुनावी रेवड़ी बांटते हुए महाराष्ट्र सरकार की ओर से डीजल, पेट्रोल एवं गैस सिलेंडर के दामों में कमी करने का ऐलान किया है। राज्य सरकार की ओर से वेट दरों में की गई कटौती से डीजल पेट्रोल एवं रसोई गैस सिलेंडर के दामों में कमी हो गई है।
शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सरकार की ओर महंगाई के मोर्चे पर बुरी तरह से जूझ रही पब्लिक को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल एवं डीजल के ऊपर से वेट घटा दिया है। पेट्रोल की कीमत में 65 पैसे की कटौती की गई है जबकि डीजल के दाम 2 रुपए 7 पैसे कम किए गए हैं। राज्य सरकार की ओर से की गई यह कमी अगले दिनों महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सरकार की चुनावी रेवाड़ी के रूप में देखी जा रही है।
राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत फिलहाल 104 रुपए 21 पैसे है, जबकि डीजल के दाम 92 रुपए 15 पैसे वसूले जा रहे हैं। वेट दरों में दी गई राहत के बाद अब पेट्रोल के दाम 103 रुपए 66 पैसे पर आ जाएंगे, जबकि डीजल की कीमत 90 रुपए 8 पैसे हो जाएगी।