जांच रोकने को सरकार बना रही थी दबाव-DGP ने दिया इस्तीफा

डीजीपी रवींद्रनाथ ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए इसके पीछे राज्य सरकार को जिम्मेदार बताया है

Update: 2022-05-10 12:37 GMT

नई दिल्ली। डीजीपी रवींद्रनाथ ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए इसके पीछे राज्य सरकार को जिम्मेदार बताया है। सरकार की ओर से उत्पीड़न किए जाने की बात डीजीपी के मुख से सामने आते ही कर्नाटक की राजनीति के भीतर बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। डीजीपी का कहना है कि नकली एससी-एसटी प्रमाण पत्र का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ उनकी जांच को रोकने का सरकार की ओर से उनके ऊपर दबाव बनाया जा रहा था।

मंगलवार को कर्नाटक के डीजीपी रवींद्रनाथ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। डीजीपी ने कहा है कि नकली एससी-एसटी प्रमाणपत्र का इस्तेमाल करने वाले लोगों के खिलाफ की जा रही जांच को रोकने का दबाव सरकार की ओर से उनके ऊपर दबाव बनाया जा रहा था। उन्होंने कहा है कि सरकार की ओर से उनका उत्पीड़न किया जा रहा था। इस बात के सामने आते ही अब कर्नाटक की राजनीति में भूचाल आ गया है।

गौरतलब है कि डीजीपी रविंद्र नाथ की ओर से एक दिन पहले ही कहा गया था कि वह मंगलवार की सवेरे मुख्य सचिव पी रवि कुमार से मुलाकात करने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। यहां पर यह भी उल्लेखनीय है कि वर्ष 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी डीजीपी रविंद्र नाथ को इस्तीफा देने और बाद में उसे वापस लेने के लिए जाना जाता है। इससे पहले उन्होंने वर्ष 2008, वर्ष 2014 एवं 2020 में भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

Tags:    

Similar News