मिला तोहफा- टोल फ्री हुई गाड़ियां- केवल माल लदे वाहनों से लिया जाएगा..

केवल ऐसे भारी वाहनों को ही टोल टैक्स देना पड़ेगा जो कमर्शियल है।

Update: 2024-11-10 09:50 GMT

प्रयागराज। राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण की ओर श्रद्धालुओं दी गई बड़ी सौगात के अंतर्गत महाकुंभ के दौरान 45 दिनों तक विभिन्न टोल प्लाजा से होकर गुजरने वाले वाहनों से टोल नहीं लिया जाएगा। केवल ऐसे भारी वाहनों को ही टोल टैक्स देना पड़ेगा जो कमर्शियल है।

रविवार को प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ के लिए मेला अधिकारी बनाए गए विजय किरन आनंद की ओर से महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को एक बड़ी सौगात देते हुए महाकुंभ के दौरान 45 दिनों तक विभिन्न टोल प्लाजा को टोल फ्री करने का ऐलान करते हुए कहा गया है कि मेले के दौरान दौरान श्रद्धालुओं के वाहनों से टोल नहीं लिया जाएगा और केवल ऐसे भारी वाहनों से ही टोल टैक्स लिया जाएगा जो कमर्शियल है और उनके ऊपर माल लदा हुआ है।

महाकुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत चित्रकूट मार्ग पर उमापुर टोल प्लाजा, रीवा राजमार्ग पर गन्ने टोल, मिर्जापुर मार्ग पर मुंगारी टोल, वाराणसी मार्ग पर हंडिया टोल, कानपुर मार्ग पर कोखराज टोल, लखनऊ राज मार्ग पर अंधियारी टोल तथा अयोध्या राजमार्ग पर मऊआईमा टोल श्रद्धालुओं की गाड़ियों के लिए फ्री कर दिए गए हैं।

उन्होंने कहा है कि इन टोल प्लाजा से होकर गुजरने वाले ऐसे भारी वाहनों से ही टोल टैक्स लिया जाएगा जो कमर्शियल है और उनके ऊपर माल लगा हुआ है, जैसे सरिया, सीमेंट, बालू इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक सामान समेत अन्य सामान जिन ट्रकों अथवा वाहनों पर लदे हुए होंगे, केवल उनसे ही टोल लिया जाएगा। इसी तरह जीप कार से टोल नहीं लिया जाएगा चाहे उनका कमर्शियल में ही पंजीयन हो।Full View

Tags:    

Similar News