गूगल मैप ने फिर रास्ता भटकाया- कार को निर्माणाधीन हाईवे पर मिट्टी....

कुछ दूर जाने के बाद उसकी गाड़ी मिट्टी से बने अवरोध से टकरा गई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।;

Update: 2024-12-31 08:51 GMT

हाथरस। गूगल मैप की वजह से लोग अक्सर रास्ता भटक कर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। अब एक बार फिर से गूगल मैप की वजह से रास्ता भटकी गाड़ी निर्माणाधीन हाईवे पर मिट्टी के देर में जाकर फंस गई।

यह हादसा उस समय हुआ जब बरेली का रहने वाला अरविंद कुमार अपनी गाड़ी में सवार होकर भंडारा करने के लिए मथुरा के बरसाना जा रहा था।

इसके लिए उसने गूगल मैप का सहारा लिया, लेकिन रास्ता भटकने की वजह से वह एक निर्माणाधीन हाईवे पर चढ़ गया। कुछ दूर जाने के बाद उसकी गाड़ी मिट्टी से बने अवरोध से टकरा गई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

इस हादसे में बरेली का रहने वाला अरविंद कुमार घायल हो गया है। पीड़ित का कहना है कि यह हादसा गूगल मैप एवं नेशनल हाईवे अथॉरिटी की गलती की वजह से हुआ है।

लोगों का कहना है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारी लगातार हो रहे हादसों से कोई सबक नहीं ले रहे हैं, फिलहाल घायल हुए अरविंद को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।Full View

Tags:    

Similar News