गूगल मैप की लोकेशन ने परिवार को बीच बाजार फंसाया- जिम कॉर्बेट..

कार सवार परिवार का कहना था कि गूगल महाराज ने उन्हें गलत लोकेशन देते हुए रास्ते से भटका दिया था।;

Update: 2024-12-25 07:36 GMT

बिजनौर। हिंदी फिल्म के गाने जाना था रंगून पहुंच गए चीन की तर्ज पर गूगल मैप की गलत लोकेशन ने जिम कॉर्बेट घूमने जा रहे परिवार को बीच बाजार में धोखा देते हुए गड्ढे में फंसा दिया। भटकने के बाद जिम कॉर्बेट घूमने जा रहे परिवार की गाड़ी बाजार में पहुंचने के बाद टूटी सड़क में फंस गई। स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद गड्ढे में फंसी गाड़ी को निकलवाकर हाईवे तक पहुंचवाया।

दरअसल गुजरात के पालनपुर से परिवार गाड़ी में सवार होकर जिम कॉर्बेट घूमने के लिए निकला था। गूगल मैप के सहारे अपनी मंजिल की तरफ बढ़ रही गाड़ी को गूगल महाराज गलत लोकेशन के आधार पर भटकाते हुए नगीना के मंझलेटा बाजार में लेकर पहुंच गए।

वहां पर जल निगम द्वारा तोड़ी गई सड़क में पर्यटकों की गाड़ी गड्ढे में फंस गई। मामले का पता चलते ही इकट्ठा हुए स्थानीय लोगों ने घंटों की मशक्कत के बाद टूटी सड़क के गड्ढे में फंसी गाड़ी को बाहर निकलवा कर पर्यटकों को हरिद्वार काशीपुर हाईवे पर जाने के लिए रवाना किया।

कार सवार परिवार का कहना था कि गूगल महाराज ने उन्हें गलत लोकेशन देते हुए रास्ते से भटका दिया था। गुजरात के जिला पालनपुर के रहने वाले अतुल भाई पुत्र प्रभु दास अपने परिवार के साथ हरिद्वार काशीपुर से होते हुए उत्तराखंड जनपद के नैनीताल के जिम कॉर्बेट जा रहे थे।Full View

Tags:    

Similar News