दुकान में लगी आग में नगदी सहित लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

लोगों को आग लगने की घटना की जानकारी मिली तो भाजपा नेता को सूचना दी गई।;

Update: 2024-12-23 11:30 GMT

फर्रुखाबाद। शॉर्ट सर्किट की वजह से दुकान में लगी आग की चपेट में आकर दुकान में रखी नगदी और जेवरात तथा अन्य सामान जलकर राख हो गया है। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दुकान में लगी आग पर काबू पाया है।

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के सेंट्रल जेल चौराहा स्थित भारतीय जनता पार्टी के नेता धर्मेंद्र कटिहार रोजाना की तरह रविवार की रात अपनी दुकान को बंद करने के बाद घर चले गए थे।

देर रात दुकान में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। धुआं उठने पर जब आसपास के लोगों को आग लगने की घटना की जानकारी मिली तो भाजपा नेता को सूचना दी गई।

इसी बीच दमकल की गाड़ी भी लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंच गई। तकरीबन 6 घंटे तक लगी रही आग पर काबू पाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियों का दम फूल गया।

बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया लेकिन उस समय तक दुकान में रखी नगदी और जेवरात समेत अन्य सामान जलकर राख हो चुका था।Full View

Tags:    

Similar News