फर्नीचर शोरूम में लगी भीषण आग में लाखों का माल हुआ जलकर खाक

ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मियों द्वारा फर्नीचर शोरूम में लगी आग पर काबू पाया जा सका है।

Update: 2024-06-15 10:55 GMT

लखनऊ। राजधानी के हजरतगंज स्थित फर्नीचर शोरूम के भीतर आग लग जाने से चारों तरफ बुरी तरह से अफरा तफरी फैल गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने तकरीबन दर्जन पर आग बुझाने की गाड़ियों की मदद से शोरूम के भीतर धधक रही आग पर काबू पाया है।

शनिवार को राजधानी लखनऊ के हजरत गंज में लेखराज मेट्रो स्टेशन के पास स्थित संदीप जायसवाल के प्लास्टिक ट्रेडर्स नामक फर्नीचर शोरूम में अचानक से आग लग गई। शोरूम के भीतर से देखते ही देखते आग की ऊंची ऊंची लपटे उठने लगी और आसमान में उठ रहे धुएं के गुब्बार को देखकर फर्नीचर मलिक संदीप जायसवाल तथा आसपास के लोग बुरी तरह से घबरा गए।

स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दमकल विभाग को देते हुए खुद भी आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया। मगर आग काबू में आने के बजाय लगातार भडकती चली गई। इसी बीच फायर कर्मी आग बुझाने की 10 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर पानी बरसाते हुए उसे पर काबू पाने के प्रयासों में जुट गए।

तकरीबन ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मियों द्वारा फर्नीचर शोरूम में लगी आग पर काबू पाया जा सका है। संदीप के मुताबिक फर्नीचर शोरूम के भीतर आग लगने के हिसाब से में उसे कम से कम 500000 रुपए का नुकसान हो गया है।

Tags:    

Similar News