खजूर और इंसान के शरीर में छिपा मिला पौने दो करोड़ का गोल्ड
भारी मात्रा में बरामद हुए गोल्ड के जखीरा को देखकर कस्टम अफसरों की भी आंखें खुली की खुली रह गई।
मुंबई। एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट की ओर से गहनता के साथ की गई छानबीन में पांच अलग-अलग मामलों में 2 किलो 990 ग्राम गोल्ड बरामद किया गया है। जप्त किए गए गोल्ड की कीमत तकरीबन एक करोड़ 72 लाख रुपए होना बताई गई है।
शनिवार को कस्टम डिपार्टमेंट के अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि विभाग द्वारा मुंबई स्थित एयरपोर्ट पर विदेश से आई उड़ान के दौरान पैसेंजर की गहनता के साथ की गई छानबीन में पांच अलग-अलग मामलों में कल 2 किलो 990 ग्राम गोल्ड जप्त किया गया है। बरामद किए गए सोने की कीमत एक करोड़ 72 लाख रुपए है।
उन्होंने बताया कि बरामद हुआ सोना पेसेजंर्स ने अपने शरीर के अंदर और खजूर के भीतर छिपाकर रखा हुआ था। भारी मात्रा में बरामद हुए गोल्ड के जखीरा को देखकर कस्टम अफसरों की भी आंखें खुली की खुली रह गई।