एयरपोर्ट पर साढ़े आठ करोड़ का सोना अंडर गारमेंट में छिपा मिला

इस सिलसिले में एयरपोर्ट के तीन निजी स्टाफ की अरेस्टिंग की गई है।;

Update: 2025-03-17 08:32 GMT

मुंबई। कस्टम विभाग ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एयरपोर्ट पर अंडर गारमेंट्स में छुपा कर लें जाया जा रहा तकरीबन 8:50 करोड़ रुपए की कीमत का सोना बरामद किया है। इस सिलसिले में एयरपोर्ट के तीन निजी स्टाफ की अरेस्टिंग की गई है।

सोमवार को कस्टम विभाग के अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विभाग की ओर से 10 किलो सोना जप्त किया गया है, जिसकी बाजारु कीमत 8 करोड़ 47 लाख रुपए है।

कस्टम विभाग की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि इस सिलसिले में एयरपोर्ट के तीन निजी स्टाफ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किया गया एयरपोर्ट स्टाफ अपने अंडर गारमेंट्स में बरामद हुए सोने को छिपाकर एयरपोर्ट से बाहर ले जाना चाहते थे।

अधिकारियों ने बताया है कि कस्टम विभाग की ओर से जप्त किया गया यह सोना तेरह से 15 मार्च के बीच की गई कार्यवाही के दौरान हाथ लगा है।

अधिकारियों ने बताया है कि पहले के जब्तीकरण में एयरपोर्ट के निजी स्टाफ के पेट की जेब से 6 कैप्सूल मिले थे, इनमें 2.8 किलो के 24 कैरेट सोने का पाउडर भरा हुआ था, इसकी बाजार कीमत 2.27 करोड रुपए आंकी गई है।

उन्होंने बताया कि दूसरी जब्ती एक अन्य निजी स्टाफ के पास से अधिकारियों द्वारा की गई है, जिसमें 2.9 किलो 24 कैरेट सोने का पाउडर मिला था।

तीसरी जब्ती में पकड़े गए एक अन्य कर्मचारियों के अंडर गारमेंट से 1.6 किलोग्राम 24 कैरेट सोने के पाउडर से भरे दो पाउच बरामद किए गए हैं।Full View

Tags:    

Similar News