गोल्ड मेडलिस्ट अनु रानी के जश्न के दौरान भाई के साथ हादसा- हालत गंभीर

परिजन, ग्रामीण और आसपास के लोग बेटी अनु रानी के स्वागत के इंतजार में अपनी पलके बिछाए हुए थे।

Update: 2023-10-07 08:38 GMT

मेरठ। चीन के होंगझाउ में खेले जा रहे एशियाई खेलों की भाला फैंक स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतकर वापस लौटी अनु रानी के स्वागत के जश्न के दौरान हुए हादसे में गोल्ड मेडलिस्ट का भाई घायल हो गया है। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शनिवार को एशियाई खेलों की भाला फेंक स्पर्धा में भारत का नेतृत्व करते हुए स्वर्ण पदक जीतने वाली अनु रानी का बहादुरपुर गांव में जोरदार स्वागत किया गया है। परिजन, ग्रामीण और आसपास के लोग बेटी अनु रानी के स्वागत के इंतजार में अपनी पलके बिछाए हुए थे।

ओपन गाडी में सवार होकर पहुंची अनु रानी के दबथवा पहुंचने के दौरान कंकरखेड़ा बाईपास से ही गांव वालों ने स्वागत करना शुरू कर दिया था। परतापुर पहुंचने से लेकर गांव तक के रास्ते में खड़े लोगों द्वारा उन्हें रोककर फूल मालायें पहनाई गई और तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। इस बीच अनु रानी के भाई जितेंद्र कुमार का सरधना जाते समय रास्ते में एक्सीडेंट हो गया है। गंभीर हालत के चलते अनु रानी के भाई को कैलाश हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है।


Full View

Tags:    

Similar News