एयरपोर्ट पर उतरे यात्री की चप्पल में सोना ही सोना- कीमत सुन उड़े होश

बरामद हुए सोने का वजन 1.2 किलोग्राम होना बताया जा रहा है, जिसकी कीमत 69.40 लाख रुपए होना बताई गई है।

Update: 2023-03-15 12:26 GMT

बेंगलुरु। बैंकॉक से उड़ान भरकर बेंगलुरु हवाई अड्डे पर पहुंचे विमान से उतर कर बाहर आए यात्री की चप्पल की भीतर से सोना ही सोना निकल पड़ा। बरामद हुए सोने का वजन 1.2 किलोग्राम होना बताया जा रहा है, जिसकी कीमत 69.40 लाख रुपए होना बताई गई है।

बुधवार को बंगलुरु स्थित हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग के अफसरों ने बड़ी कार्यवाही करते हुए चप्पलों के भीतर से सोना ही सोना बरामद किया है इंडिगो फ्लाइट मैं बैंकॉक से सवार होकर बंगलुरु पहुंचे एक यात्री की चप्पल से 69.40 लाख रुपए की कीमत का 1.2 किलोग्राम सोना बरामद किया है।

कस्टम विभाग की ओर से बताया गया है कि बैंकाक से चलकर बेंगलुरु पहुंचे यात्री ने जिस तरह से सोना अपनी चप्पल में छुपाया था वह काफी हैरान कर देने वाला मामला है। हालांकि कस्टम विभाग के अफसरों ने कार्यवाही करते हुए चप्पलों से निकले सोने को जब्त कर लिया है।

Tags:    

Similar News